signal app kya hai in hindi > दोस्तों आज हम बात करेंगे सिगनल एप के बारे में क्योंकि व्हाट्सएप की नई पॉलिसी के कारण whatsapp ने साफ कर दिया है कि अगर कोई इंसान उनकी पॉलिसी को नहीं मानता है तो उनके व्हाट्सएप को वह डिलीट कर देंगे और उनका व्हाट्सएप अकाउंट डिलीट हो जाएगा
जिसके बाद व्हाट्सएप के खिलाफ लोगों का गुस्सा जमकर फूटा है इसके बाद लोगों ने मांग की है कि अब सभी लोग समय आ गया है कि सिग्नल एप पर शिफ्ट हो जाएं क्योंकि सिग्नल app व्हाट्सएप की तरह है और आज हम जानेंगे कि signal app kya hai in hindiऔर इसमें क्या-क्या फीचर्स है अगर आप इन सब के बारे में जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को लास्ट तक पड़े क्योंकि हम हमारे आर्टिकल में बताएंगे कि signal app kya hai in hindi और कैसे काम करता है
सिग्नल ऐप् ने बजाई व्हाट्सएप की बैंड
दोस्तों जब से व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट की है तब से सिग्नल कुछ ज्यादा ही चर्चा में आ गया है और एक साथ सारे यूजर सिगनल एप पर टूट पड़े जिसके कारण सिग्नल ऐप का सर्वर बैठ गया था इस बात की जानकारी खुद सिग्नल एप्प ने एक ट्वीट करके दी है और इससे व्हाट्सएप को कई सारे नुकसान भी हुए हैं क्योंकि सिगनल ऐप भी वही काम करता है जो व्हाट्सएप ऐप करता है लेकिन इसमें कोई ऐसी पॉलिसी नहीं है जिसमें कि आपका डाटा रखता हो
सिग्नल app ने खुद दी ट्वीट करके जानकारी
दोस्तों सिग्नल app अपने ट्वीट करके जानकारी दी है कि उनके एप् इतने ज्यादा यूजर एक साथ बढ़ रहे हैं और उन्हें उम्मीद नहीं थी इसके लिए उनका सर्वर तैयार नहीं था और अचानक से इतने लोगों के बढ़ने के कारण उनका सर्वर डाउन हो गया है लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि इस बात की चिंता आप ना करें क्योंकि हम इससर्वर को वापस रिस्टोर कर रहे हैं उनमें यूजर को व्हाट्सएप से अच्छी सुविधा प्रदान करेंगे
क्या टेलीग्राम भी सिगनल एप की तरह है
दोस्तों जब से व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आई है तब से लोग व्हाट्सएप का कोई अल्टरनेटिव ढूंढ रहे हैं और इनके साथ ही उन्होंने चर्चाएं तेज हो गई हैं पहला टेलीग्राम में और दूसरा व्हाट्सएप है लेकिन टेलीग्राम यूजर काफी ज्यादा है लेकिन फिर भी उसे इतना पसंद नहीं किया जाता क्योंकि टेलीग्राम एक यूजरनेम से चलता है
और दूसरा ऑप्शन आता है सिग्नल सिग्नल बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह ही चलता है इसमें आप जैसे नंबर सेव करके मैसेज करते हैं वैसे ही करते हैं इसलिए पब्लिक को सिग्नल app ज्यादा पसंद किया जाता है और सिगनल ऐप को लगातार डाउनलोड भी कर रहे हैं लेकिन टेलीग्राम ने भी पिछले72 घंटों में ढाई करोड़ की सूचना दी है और टेलीग्राम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 72 घण्टे में ढाई करोड़ यूजर बड़े है
सिग्नल का मतलब प्राइवेसी
दोस्तों व्हाट्सएप ने क्लियर कर दिया है कि लोगों के डाटा का यूज करके फेसबुक पर ऐड दिखाएंगे और उनके डाटा को अपने पास 1 महीने तक स्टोर करके रखेंगे जिसके बाद सिगनल ऐप आया है लेकिन सिग्नल ऐप में प्राइवेसी का खास ख्याल रखा जाता है वह यूजर की प्राइवेसी को कभी लीक नहीं होने देते इसके बदले व्हाट्सएप बिल्कुल इसके विपरीत चल रहा है
सिगनल ऐप के फीचर्स
दोस्तों signal भी व्हाट्सएप की तरह है आप इसे बिल्कुल व्हाट्सएप की तरह यूज कर सकते हैं और आप इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईओएस में भी कर सकते हैं विंडो में भी यूज हो सकता है सिगनल ऐप को बनाने वाली कंपनी का नाम सिग्नल फाउंडेशन है यह अमेरिका में रहने वाले व्यक्ति ग्राफ्टर ने बनाया था और यह एक यूएस यानी कि अमेरिका का ऐप है इस ऐप की शुरुआत 10 जनवरी 2018 को हुई थी
सिगनल ऐप के ग्रुप में 150 लोगों को जोड़ने की अनुमति
दोस्तों सिग्नल एप् व्हाट्सएप ऐप की तरह चलता है आपके पास अगर किसी यूज़र का नंबर है तो आप उसे ऑडियो वीडियो फोटो भेज सकते हैं तथा रिसीव कर सकते हैं और आप इसमें एक ग्रुप भी बना सकते हैं और इस ग्रुप में अब 150 लोगों को ऐड कर सकते हैं सिगनल एप 150 लोगों को ऐड करने की अनुमति देता है जबकि व्हाट्सएप इसमें 250 लोगों को जोड़ने की अनुमति देता है
सिगनल एप की सिक्योरिटी
दोस्तों सिगनल ऐप के सिक्योरिटी की बात व्हाट्सएप के कोफाउंडर रहे ब्रायन एक्ट भी कर चुके हैं और उन्होंने 2017 में व्हाट्सएप छोड़ दिया था और उन्होंने सिगनल ऐप को 79 मिलियन डॉलर की फंडिंग भी दी थी और उन्होंने कहा था कि सिग्नल ऐप की सिक्योरिटी काफी अच्छी है जबकि व्हाट्सएप की सिक्योरिटी इतनी अच्छी नहीं है
व्हाट्सएप से कितना ज्यादा सुरक्षित है सिग्नल ऐप्स
व्हाट्सएप चलने के लिए आप से 16 प्रकार की जानकारी अपने पास स्टोर करता है लेकिन सिग्नल ऐप को मात्र मोबाइल नंबर देना पड़ता है जिसके बाद आप सिगनल ऐप में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं सिगनल एप की सिक्योरिटी काफी अच्छी है और यह टेलीग्राम से सिक्योरिटी के मामले में काफी आगे हैं और उसकी प्राइवेसी का खास ध्यान रखा गया है
whatsapp vs telegram
दोस्त व्हाट्सएपऔर सिगनल एप की बात की जाए तो व्हाट्सएप काफी पुराना है और व्हाट्सएप के यूजर दुनिया भर में है और व्हाट्सएप काफी समय से चल रहा है लेकिन सिग्नल 2018 से आया है और सिगनल ऐप न्यू है इसकी तुलना में व्हाट्सएप फेसबुक का ही ऐप है जबकि सिग्नल की खुद की अपनी अलग कंपनी है व्हाट्सएप टेलीग्राम और फेसबुक का owner एक ही है जबकि सिगनल एप का अलग owner है
अगर इन दोनों को कंपेयर किया जाए तो व्हाट्सएप बेहतर है लेकिन उसकी नई प्राइवेसी आने के बाद सिगनल एप की डिमांड ज्यादा बढ़ी है लेकिन इससे कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला यूजर को व्हाट्सएप ऐप यूज करने से किसी भी प्रकार का घाटा नहीं है क्योंकि उसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी में ऐसा कहीं भी नहीं है कि वह आपके पर्सनल डाटा से कोई भी छेड़छाड़ करेगा या किसी पार्टी या राजनीतिक दल को बेचेगा
signal app kya hai in hindi आर्टिकल से क्या सीखा
हमने हमारे आर्टिकल signal app kya hai in hindi में आपको बताया है कि signal app kya hai in hindi और इसकी सिक्योरिटी कैसी है और आपकी प्राइवेसी को यह किस प्रकार सुरक्षित रखता है और आप सिगनल ऐप का उपयोग किस प्रकार कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगती है तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करें
Signal App Kya Hai in Hindi, Signal App Features, Signal App Vs WhatsApp, Signal App Secure Hai Ya Nahi, Signal App Ki Privacy Policy
Related Posts
- Pinterest kya hai | Pinterest से पैसे कैसे कमाये
- what is whatsapp privacy policy in hindi
- Kotak Mahindra Bank Se Personal Loan Kaise Le फुल इन्फॉर्मेशन हिंदी में
- bajaj finserv se credit card kaise le | घर बैठे बस 5 मिनट में Apply करे Bajaj RBL Credit Card
- Bajaj Finance Kya Hai | Bajaj Finance से लोन कैसे ले | बजाज फाइनेंस में कितना ब्याज लगता है