Pinterest kya hai दोस्तों आज हम जानेंगे कि Pinterest kya hai आपने कभी ना कभी Pinterest का नाम जरूर सुना होगा या आप जब भी गूगल पर सर्च करते हैं तो सर्च रिजल्ट में आपको Pinterest लिखा हुआ आता है आखिर Pinterest है क्या और यह क्यों बार-बार गूगल सर्च में आपको दिखाई देता है तो Pinterest world वाइड वेब पर यानी कि गूगल पर आपको वीडियो और इमेज के द्वारा जानकारी प्रदान करता है
Pinterest के यूजर 2019 में 300 मिलियन थे लेकिन 2020 में Pinterest ने अपने 500 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा छू लिया है Pinterest ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर में देखने को मिल जायेगे अगर आप इसकी रेटिंग देखते हैं तो Pinterest की rating फोर पॉइंट सिक्स है जो कि एक बेहतरीन रेटिंग है और Pinterest के एक्टिव यूजर्स की संख्या 500 मिलियन से भी ज्यादा है और Pinterest की एप्पल स्टोर पर rating 4.8 है जो कि काफी अच्छी रेटिंग मानी जा सकती है तो दोस्तों हम हमारे इस आर्टिकल में जानेंगे Pinterest kya hai और कैसे काम करता है और आप Pinterest का उपयोग किन किन चीजों में कर सकते हैं
Pinterest kya hai
Pinterest को आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह यूज कर सकते हैं इस पर आप इमेज और वीडियो शेयर कर सकते हैं और उस इमेज में लिंक देकर भी आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ा सकते हैं अगर आपके द्वारा दी गई जानकारी गूगल सर्च में आ जाती है तो कोई भी यूजर जब उस इमेज पर क्लिक करेगा सीधे आपकी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएगा Pinterest का सबसे ज्यादा इस्तेमाल वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए ही किया जाता है
Pinterest कैसे काम करता है
Pinterest कैसे काम करता है Pinterest में आप अपने अनुसार pin और बोर्ड बना सकते हैं अगर आप किसी चीज में रुचि रखते हैं तो उससे संबंधित इमेज वीडियो वेबसाइट लिंक को पर्सनल चैट पर ढूंढ सकते हैं और उसके अलावा आप उनको बोर्ड बनाकर वहां पर सेव भी कर सकते हैं
अगर आपको मान कर चलिए फैशन में रुचि है तो आप Pinterest पर फैशन से संबंधित चीज़े ढूंढ सकते हैं और उन्हें सेट कर सकते हैं जिससे आने वाले समय में आपको कभी भी उनके बारे में देखना है तो आप pins पर जाकर उन्हें आसानी से ढूंढ सकते हैं
Pinterest के फीचर्स
- homepage होमपेज दोस्तों जब भी आप अकाउंट बनाते हैं तो वहां पर आप सबसे पहले कोई टॉपिक सेलेक्ट करने का ऑप्शन आता है जब भी आप टॉपिक सेलेक्ट कर ले वह आपको आप के होमपेज पर दिखाई देगा और आप किसी को भी वहां से फॉलो भी कर सकते हैं और जो भी आपने pins set किए होंगे होम पेज पर आपको देखने को मिल जाएंगे
- search option सर्च ऑप्शन में जाकर आप किसी भी टॉपिक को Pinterest पर सर्च कर सकते हैं और उसे फॉलो कर सकते हैं और अगर आपको वाह पसंद आता है और आपको लगता है कि मुझे ऐसे बार-बार देखना है तो उस pins को आप सेव भी कर सकते हैं
- नोटिफिकेशन एंड मैसेजेस दोस्तों जब भी आप Pinterest पर किसी को भी फॉलो करते हैं और वह उस टॉपिक से संबंधित जितने Pinterest पर पोस्ट करता है तो उसकी आपको नोटिफिकेशन भी मिलती है और Pinterest पर अगर आपको कोई मैसेज भी भेजता है तो उसकी नोटिफिकेशन भी आपको आपके मोबाइल के डेक्सटॉप पर देखने को मिल जाएगी
- बोर्ड बोर्ड का फीचर्स Pinterest पर काफी अच्छा फीचर्स है और आप अलग-अलग प्रकार के बोर्ड बना सकते हैं और उसमें कैटेगरी के मुताबिक आप भी सेव कर सकते हैं
- pins Pinterest पर आप किसी भी बुकमार्क ओपन करके सेट कर सकते हैं
- alaysis फीचर का इस्तेमाल करके आपके द्वारा post किए गए pins आप anaysis देख सकते हैं और उन पर इन में लगाए गए फोटो में लिंक दिए हुए होते हैं उन लिंग पर कितनी बार click हुआ और कितने लोगों ने आपकेpins को देखा यह सब जानकारी आप देख सकते हैं
- सेंड फ्रेंड योर फ्रेंड दोस्तों इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने फ्रेंड को किसी को भी व्हाट्सएप फेसबुक जीमेल टेलीग्राम आदि पर शेयर कर सकते हैं
- : डाउनलोड इमेज Pinterest का यह बेहतरीन फीचर है आप इस फीचर का इस्तेमाल करके फोटो को डायरेक्ट आपकी गैलरी में सेव कर सकते हैं
- वेबसाइट इस फीचर का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से फोटो के साथ आपकी वेबसाइट का लिंक भी शेयर कर सकते हैं जिससे आपकी वेबसाइट पर भी ट्रॅफिक आएगा
Pinterest से क्या फायदा होता है और इसका इस्तेमाल कैसे करें
दोस्तों Pinterest काफी फेमस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं और आप यहां पर आपके करियर के बारे में भी सोच सकते हैं अगर आप जॉब ढूंढ रहे हैं तो Pinterest आपके लिए हेल्प कर सकता है अगर आप फैशन डिज़ाइनर हैं आपके कपड़े की दुकान है और आप Pinterest को चलाते हैं तो आप Pinterest पर फोटो डाल सकते हैं
और आपके फोटो के साथ आप आपकी वेबसाइट का लिंक भी वहां पर डाल सकते हैं जिससे कि यह सर्चिंग में काफी जल्दी आता है और इसी के साथ अगर यह सर्चिंग में आता है तो आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक रीडायरेक्ट होने लगेगा इसीलिए Pinterest का फायदा आप आपके बिजनेस या जॉब के लिए भी उठा सकते हैं
Pinterest अकाउंट कैसे बनाएं
दोस्तों Pinterest अकाउंट बनाने के लिए आपके पास ईमेल होना जरूरी है या फिर आप फेसबुक से भी Pinterest अकाउंट बना सकते हैं इसके बाद आपको साइना अप बटन पर क्लिक करना है और वहां पर लॉगइन विद जीमेल या लॉगइन विद फेसबुक पर क्लिक करना है या फिर आप अकाउंट पर आपकी ईमेल आईडी पासवर्ड यूजर नेम डाल कर फिर भी कर सकते हैं दोनों तरीके से आप काफी आसानी से Pinterest पर अकाउंट बना सकते हैं
Pinterest kya hai आर्टिकल कैसे लगा
दोस्तों हमने हमारे आर्टिकल Pinterest kya hai में आपको बताया है Pinterest किया होता है और इसको किस प्रकार इस्तेमाल करते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल Pinterest kya hai कैसा लगा धन्यवाद
Pinterest Kya Hai, Pinterest Kaise Use Kare, Pinterest Par Account Kaise Banaye, Pinterest Se Paise Kaise Kamaye, Pinterest Marketing Tips
Related Posts
- what is whatsapp privacy policy in hindi
- Kotak Mahindra Bank Se Personal Loan Kaise Le फुल इन्फॉर्मेशन हिंदी में
- bajaj finserv se credit card kaise le | घर बैठे बस 5 मिनट में Apply करे Bajaj RBL Credit Card
- Bajaj Finance Kya Hai | Bajaj Finance से लोन कैसे ले | बजाज फाइनेंस में कितना ब्याज लगता है
- nira app se loan kaise le | Nira Instant Personal Loan Apply Online