Hostinger Review in Hindi > दोस्तों क्या आप hosting खरीदने की सोच रहे हैं और आप hostinger के बारे में जानना चाहते हैं कि hostinger की होस्टिंग कैसी है और इसमें आपको किस प्रकार की सर्विस देखने को मिलती हैं और इनके प्लान कैसे हैं तो आप हमारे इस आर्टिकल में बने रहे हैं क्योंकि हमारे इस आर्टिकल में आपको Hostinger Review in Hindi
दोस्तों अगर आप होस्टिंग लेना चाहते हैं तो आपको हमेशा ऐसी होस्टिंग का चुनाव करना चाहिए जो काफी फास्ट हो जिसका सपोर्ट सिस्टम काफी अच्छा हो जिसका सरवर आपको काफी अच्छा लाइटवेट देखने को मिले और उसके लिए आप Hostinger का चुनाव कर सकते हैं
क्योंकि Hostinger का server बेहतरीन सर्विस दे रहा है और Hostinger में आपको काफी सस्ते दामों में Hosting मिलती है और इनकी पोस्टिंग का up टाइम काफी अच्छा है और इनकी hosting आपकी वेबसाइट को काफी अच्छी स्पीड प्रदान करती है
दोस्तों गूगल ने पिछले अपडेट में हमें बताया था कि वह स्पीड पर किस प्रकार ध्यान दे रहा है अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड कम है तो आपकी वेबसाइट गूगल में कभी भी रैंक नहीं करेगी और अगर आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी है तो आप देखेंगे आपकी वेबसाइट काफी तेजी से गूगल में रैंक करती हुई नजर आएगी इसीलिए आपको ऐसी होस्टिंग का चुनाव करना चाहिए
जिसकी स्पीड काफी बेहतरीन हो जिसका उप टाइम काफी ज्यादा हो और यह सारी फैसिलिटी आपको Hostinger में देखने को मिलती हैं आपको जितने भी गूगल क्रेटेरिया हैं वाह सभी अभी Hostinger के द्वारा पूरे होते हुए नजर आते हैं और इसकी होस्टिंग आप को सबसे सस्ते दामों में मिलती है
Hostinger Review in Hindi
Hostinger कंपनी की स्थापना सन् 2004 में अमेरिका में हुई थी और इसका पहले नाम पोस्टिंग मीडिया रखा गया था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर Hostinger कर दिया और अभी इसके पास 30 मिलियन एक्टिव यूजर हैं और प्रतिदिन इस पर 10 से 20 हज़ार लोग Hostinger के साथ जुड़ते हैं और यह दुनिया की सबसे बड़ी होस्टिंग कंपनी है
1. FREE DOMAIN NAME
2. FREE SSL CERTIFICATE
दोस्तों अभी के समय में आपके लिए वेबसाइट की सिक्योरिटी काफी ज्यादा जरूरी है क्योंकि किसी भी वेबसाइट को बहुत सारे लोग अटैक करते रहते हैं जिसके कारण सिक्योरिटी का Hostinger ध्यान रखता है और आपको सभी होस्टिंग के साथ फ्री एसएसएल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है
3. WEBSITE BACKUP:
Hostinger पर आपको ब्रेकअप सिस्टम काफी अच्छा देखने को मिलता है क्योंकि कई बार ऐसा होता है हमसे हमारी वेबसाइट का कोई डाल कर डिलीट हो जाता है या कोई एरर आ जाता है उसे ठीक नहीं होता जिसके कारण हम हमारे बैकअप को रिस्टोर कर लेते हैं और Hostinger में आपको बैकअप देखने को मिलता है या सबसे बेहतरीन फीचर्स Hostinger के सभी प्लान के साथ देखने को मिलता है
4. UPTIME GUARANTEE:
अगर Hostinger के उप टाइम की बात की जाए तो इसका uptime काफी बेहतरीन है और आपकी वेबसाइट 24 घंटे उपलब्ध रहती है या
5. SSD STORAGE:
दोस्तों Hostinger की होस्टिंग में आपको एसएसटी स्टोरेज दी जाती है क्योंकि कई बार हमें कई सारी ऑडियो और वीडियो फाइल अपलोड करना होता है लेकिन अगर हमारी Hosting में ssd नहीं होती तो हमें उन्हें अपलोड नहीं कर पाते लेकिन Hostinger मैं आपको ssd स्टोरेज यह सुविधा भी दी जाती है
6. MULTIPLE WEBSITE INSTALLATION:
दोस्तों आप शुरुआती प्लान को छोड़कर बाकी सारे प्लान में कई सारी वेबसाइट को एक साथ होस्ट कर सकते हैं और क्लाउड होस्टिंग में अनलिमिटेड वेबसाइट को होस्ट करने का ऑप्शन मिलता है
7. UNLIMITED BANDWIDTH:
8. EMAIL ACCOUNTS:
दोस्तों Hostinger के साथ आपको बिजनेस ईमेल बनाने का ऑप्शन भी फ्री में मिलता है क्योंकि कई सारी ऐसी कंपनियां होती हैं जो बिजनेस email बनाने के लिए अलग से चार्ज करती है लेकिन Hostinger में यह सुविधा आपको फ्री में देखने को मिलती है आपके लिए अपना बिजनेस ईमेल बना सकते हैं और इसके साथ इसमें कई सारी स्टोरेज भी मिलती है जिसका इस्तेमाल आप अपने ईमेल के लिए कर सकते हैं
9. HPANEL – A CUSTOM HOSTINGER CONTROL PANEL:
दोस्तों होस्टिंग मैं आपको h पैनल देखने को मिलता है लेकिन बाकी सब मैं आपको सीपैनल देखने को मिलता है इस पैनल में सभी वेबसाइट का डाटा आप एक ही साथ देख सकते हैं लेकिन सीपैनल में या सब कुछ अलग अलग होता है
और यह फीचर Hostinger का काफी अच्छा है और Hostinger का डैशबोर्ड काफी आसान है कि से काफी आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है और जबकि दूसरी hosting का डैशबोर्ड देखने में डिफरेंट होता है
10 . helpline support
दोस्तों Hostinger का सपोर्ट सिस्टम काफी बेहतरीन है और आपको Hostinger का सपोर्ट सिस्टम इतना अच्छा है अगर आपकी वेबसाइट में किसी भी प्रकार का कोई भी error रहता है और आप इनकी मदद ले सकते हैं
दोस्तों अभी के समय में जितनी भी होस्टिंग कंपनी चल रही है उन सभी में hostinger में नंबर वन पर है क्योंकि इसका सपोर्ट सिस्टम और इसकी प्राइस काफी कम है जिसके कारण इसे सबसे ज्यादा यूजर इस्तेमाल कर रहे हैं इसके लिए आपको भी इसी hosting का इस्तेमाल करना चाहिए
इसमें 30 दिन का मनी बैक गारंटी प्लान भी है अगर आपको यह होस्टिंग पसंद नहीं आती तो आप इस hosting से 30 दिन के अंदर अपने पैसे वापस भी ले सकते हैं
final word Hostinger Review in Hindi
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Hostinger के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा article Hostinger Web Hosting Review in Hindi कैसा लगा
Hostinger Review in Hindi, Hostinger Web Hosting Features, Hostinger Hosting Speed & Performance, Hostinger Pricing & Plans, Hostinger Vs Other Hosting Providers