Groww App Kya Hai > दोस्तों आप अगर इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपने groww एप्लीकेशन के ऐड कहीं ना कहीं जरूर देखे होंगे और बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो Groww App के बारे में थोड़ा बहुत जानते हैं अगर आप भी Groww App के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं और आप यह जानना चाहते हैं कि Groww App से स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड में किस प्रकार इन्वेस्टमेंट किया जाता है तो आप इस आर्टिकल को आगे तक पढ़ सकते हैं क्योंकि हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Groww App के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है Groww App कैलकुलेटर से लेकर Groww App के चार्ज और Groww App में आप किस प्रकार पैसा इन्वेस्ट करके आपके पैसे को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं
Groww App Kya Hai – ग्रो अप्प क्या है।
Groww App की बात की जाए तो है एक प्रकार की एप्लीकेशन है जिससे आप अपने share को खरीद और बेच सकते हैं यह एक एप्लीकेशन और वेबसाइट दोनों जगह पर उपलब्ध है आप Groww App मैं अकाउंट बनाकर म्युचुअल फंड और स्टॉक मार्केट में काफी आसानी से ट्रेडिंग कर सकते हैं ग्रो अप की शुरुआत सन 2016 में हुई थी और अभी इसके 10 मिलियन से ज्यादा प्ले स्टोर पर डाउनलोड है और इसकी प्ले स्टोर पर रेटिंग 4.3 कि है जो काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है Groww App के सीईओ ललित केसरी हैं Groww App की शुरुआत चार दोस्तों ने मिलकर सन 2016 में की थी इसका उद्देश्य केवल म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करना था लेकिन बाद में इसे बदलकर स्टॉक मार्केट में भी इन्वेस्ट करना कर दिया
Groww App Review in Hindi
Website | www.groww.in |
Groww App नाम | Groww – Stock & Mutual Fund |
Demat Account and AMC charge | शुल्क 0 – Lifetime free |
Groww Products सेवा | Stock, Mutual Fund, SIPs, Future & Option, IPO, ETFs, US Stock, Credit Loan |
Customer App Review | 9 लाख से ज़यादा |
Customer👨👩👧👦 | 40M से ज़यादा |
Rating 👍 | 4.4⭐ |
Refer And Earn | Yes / 300 रुपए per Refer |
Account Opening Bonus | 100 रुपए |
Application Download | 10M से ज़यादा |
App Size | 44MB |
Company Name reg. | NextBillion Technology Private Limited |
Groww’s Founders | Lalit Keshre, Harsh Jain, Neeraj Singh और Ishan Bansal |
Groww की स्थापना | 2017 |
Company registered | NSE, BSE, SEBI, AMFI, और CDSL |
Company Address | No.11, 2nd floor, 80ft road,. 4th block, S.T bed, Koramangala,. Bengaluru – 560034 |
Groww Customer Care | +91 9108800604 – support@groww.in |
Team Member | 1000 से ज़यादा |
उपयोग | ऑनलाइन Groww मोबाइल App या Website |
Kya Groww app Safe hai
अगर Groww App की बात की जाए तो Groww App बिल्कुल secure एप्लीकेशन है और यहां sebi के द्वारा रजिस्टर्ड है nse और bse को भी देख सकते हैं Groww App के द्वारा खोले अकाउंट को हम डीमेट अकाउंट भी बोल सकते हैं और Groww App के माध्यम से आप म्युचुअल फंड और स्टॉक मार्केट यानी कि शेयर बाजार में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं Groww App sebi के दिशा निर्देश का पालन करता है और यह भारतीय गवर्नर के द्वारा approved है Groww App वेबसाइट our एप्लीकेशन है आप इसका रजिस्ट्रेशन इसकी वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते हैं
Groww App के फ़ायदे क्या है
ग्रो अप का इस्तेमाल करके आप स्टॉक मार्केट और म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट काफी आसानी से कर सकते हैं और इसमें सभी स्टॉक लिस्टेड हैं Groww App का डिजाइन काफी सरल और सांप है इसमें इन्वेस्ट करना या ट्रेडिंग करना काफी आसान है यहां पर आपको कोई मेंटेनेंस चार्ज नहीं लगता और आप फ्री में यहां पर डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं Groww App में किसी भी प्रोडक्ट के बारे में उसे खरीदने और बेचने से संबंधित चार्ज के बारे में सब कुछ क्लियर लिखा है इसमें किसी भी प्रकार का हिडेन चार्ज नहीं रहता Groww App के माध्यम से आप बीएससी और एनएससी में भी इन्वेस्ट कर सकते हैं ग्रो app में आप अपने fund को रियल समय में ट्रैक कर सकते हैं Groww App में आप इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह भी ले सकते हैं
Groww App की विशेषताएं
Groww App का इंटरफेस काफी अच्छा है और उपयोग करने में आसान है म्युचुअल फंड इन्वेस्टर के लिए बहुत अच्छी एप्लीकेशन है इसमें सभी प्रकार के म्युचुअल फंड उपलब्ध दें और इसमें आप क्रेडिट और पर्सनल लोन की सुविधा भी ले सकते हैं आप इसमें बगैर उलझन के एप्लीकेशन और वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं आप इसमें कम से कम पैसे में भी इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं Groww App में आपको एक कैलकुलेटर मिलता है जिसकी मदद से आप इन्वेस्टमेंट को कैलकुलेट कर सकते हैं Groww App बाजार data का रियल टाइम अपडेट दिखता है Groww एप्लीकेशन में आपको 24 घंटे सपोर्ट की सुविधा मिलती है
ग्रो एप्प से पैसे कैसे कमाए?
Groww एप्लीकेशन से पैसे कमाने के कई सारे रास्ते हैं जैसा कि आपने इस लेख में पढ़ा है लेकिन Groww App से सबसे अच्छा आसन पैसा कमाने का रेफर and earn है क्योंकि अगर आप किसी भी दोस्त का इसमें अकाउंट ओपन करवाते हैं तो आपको एक refer के ₹100 रूपए ग्रो app की तरफ से मिलते हैं
इसके अलावा आप इसमें sip भी कर सकते हैं और म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कर कर भी आप इससे काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं लेकिन रेफर और earn में आपको किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती क्योंकि इसमें आपको अपने दोस्त या किसी रिश्तेदार का अकाउंट ओपन करवाना होता है जिसके बदले आपको ₹100 मिलते हैं अगर आप एक दिन में ₹10 पर भी करते हैं तो आप महीने के ₹30000 तक काफी आसानी से कमा सकते हैं
Groww App owner name
Groww App के ओनर का नाम ललित है और Groww App की शुरुआत सन 2016 में हुई थी Groww App एक इंडियन कंपनी है और इसका हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है Groww App की प्ले स्टोर पर 10 मिलियन से ज्यादा डाउनलोडिंग है और इसकी 4.3 की रेटिंग है जो की काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है Groww App पूरी तरह से सुरक्षित है और आप इसमें पैसा इन्वेस्टमेंट काफी आसानी से कर सकते हैं
Groww App Kya Hai final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Groww App के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा
Groww App Kya Hai, Groww App Review, Groww App Se Investment Kaise Kare, Groww App Features, Groww App Safe Hai Ya Nahi