groww app kya hai > दोस्तों अगर आप मोबाइल में वीडियो देखते हैं तो आपने groww app का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि groww app के विज्ञापन गूगल के द्वारा काफी मात्रा में दिखाए जाते हैं और बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल रहता है कि आखिर यह groww app है क्या और इसमें पैसे इन्वेस्टमेंट कैसे करते हैं अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आपके लिए आर्टिकल काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि groww app से किस प्रकार इनकम कर सकते हैं
जैसे groww app एक एप्लीकेशन है जिसमें आप अपने पैसे को म्यूचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और groww app की प्ले स्टोर में रेटिंग 4.5 की है जो काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है इस एप्लीकेशन की मदद से आप काफी आसानी से इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और आप sip भी कर सकते हैं groww app में डीमेट अकाउंट की सुविधा भी उपलब्ध है आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके ट्रेडिंग भी कर सकते हैं
Groww App Kya Hai?
groww app की बात की जाए तो groww app एक एप्लीकेशन का नाम है इस एप्लीकेशन की मदद से आप म्यूच्यूअल फण्ड में पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं और इसके अलावा आप म्यूचल फंड को सेल भी कर सकते हैं इस एप्लीकेशन में आप ट्रेडिंग भी कर सकते हैं और शेयर भी खरीद और बेच सकते हैं
Groww App की खास बात > groww app kya hai
अगर groww app के द्वारा म्यूचल फंड इंवेस्टमेंट करने की बात की जाए तो groww app में आपको रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान है और इसके द्वारा आप म्यूचल फंड की पूरी जानकारी भी रख सकते हैं और आप म्यूचल फंड का एनालाइज भी groww app में कर सकते हैं इसमें यह सब बड़ी आसानी से समझाया जाता है
groww app का इंटरफ़ेस काफी अच्छा है इसमें कई सारे फीचर दिए गए हैं इस एप्लीकेशन को समझना काफी आसान है क्योंकि इसमें म्यूच्यूअल फंड को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा गया है इसमें आपको बताया गया है कि कौन से म्यूच्यूअल फण्ड में कितना रेट है और कौन सी म्यूच्यूअल फंड ने कितना रिटर्न दिया है यह सारी जानकारी आप इस एप्लीकेशन की मदद से काफी आसानी से ले सकते हैं
Groww App में Registretion के लिये आपके पास क्या होना चाहिये ?
groww app का इंटरफ़ेस काफी आसान है और इस एप्लीकेशन में काफी आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है जैसे कि
- Pan Card
- Adhar Card
- Bank Details
- और Internet Banking
- आपका Gmail
क्या Groww App भरोसे मंद हे?
बहुत सारे लोगों के मन में यह प्रश्न होता है कि क्या groww app अब सुरक्षित है क्योंकि वाह इसमें पैसा इन्वेस्टमेंट करते हैं तो यह सवाल आ ना जायज़ है तो हम आपको बता देते हैं कि groww app sebi के द्वारा रजिस्टर्ड है शेयर मार्किट की सभी कंपनी sebi के अंडर आती है जो शेयर मार्केट में शेयर खरीदते और बेचती हैं तो आप कह सकते हैं कि वह पूरी तरह से सुरक्षित एप्लीकेशन है अगर ग्रो एप के द्वारा आपका पैसा डूब जाता है तो भारत की गवर्नमेंट के द्वारा आपका पैसा रिटर्न करवाया जाता है इसीलिए आप groww app में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं
कैसे करे Groww App में Registration?
groww app एप्लीकेशन में रजिस्ट्रेशन करना काफी आसान होता है और इस एप्लीकेशन में आप स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस कर सकते हैं स्टेप काफी आसान है जैसे कि
1. सबसे पहले groww app में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर groww app लिखकर सर्च करना होगा इसके बाद आपको groww app को इंस्टॉल कर लेना है इंस्टॉल करते ही आपको ₹100 का बोनस मिलता है
2. जब आप इस ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं तब आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर लेना
3: जब आप एप्लीकेशन ओपन करते हैं तब आपके सामने तीन ऑप्शन शो होते हैं इन ऑप्शन में लॉग इन साइन अप ओर कंटिन्यू विद गूगल होता है आपको कंटिन्यू विद गूगल पर क्लिक करना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना
4: इसके बाद एक न्यू विंडो ओपन होती है उस विंडो में आपको आपका ईमेल आईडी और पासवर्ड डाल देना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना
5. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालने का ऑप्शन आता है मोबाइल नंबर डालकर आपके पास एक ओटीपी आएगी उस ओटीपी कोड डालकर आपको मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर देना
6. यह सब करने के बाद आपको पैन नंबर डालने का ऑप्शन आता है आपको वहां पर pancard के फोटो डाल देना है और नेक्स्ट पर क्लिक कर देना
7. अब आपसे कई सारी जानकारी पूछी जाएंगी जो आपके पर्सनल होगी जैसे नॉमिनी संबंधित जानकारी यह सब भरने के बाद आपको नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना
8: इसके बाद बैंक का ऑप्शन आता है आपको आपका बैंक अकाउंट डाल देना है बैंक अकाउंट और आईएफएससी कोड सही-सही डालें इसके बाद आपका बैंक वेरीफाई होता है
9. इसके बाद आपको आपका एक फोटो अपलोड कर देना है और इसके साथ एक 5 सेकंड की आपको एक वीडियो रिकॉर्ड करनी है जिसमें आपका फेस क्लियर दिख रहा है
10– इसके बाद आपको आपके पेन का एक फोटो खींचकर अपलोड कर देना है फोटो थोड़ा साफ होना चाहिए
11 – अब आपसे आपका एड्रेस वेरीफाई करने को बोला जाता है अब आपको आपके एड्रेस का फोटो एड्रेस प्रूफ के रूप में अपलोड कर देना
12 – इसके बाद आपको आपके सिग्नेचर अपलोड करना है जैसे ही आप सिग्नेचर अपलोड करते हैं आपको आई एग्री विद कंटिन्यू पर क्लिक करना है और अब आपका ग्रो अकाउंट ओपन हो चुका है जो कि 24 घंटे के अंदर वेरीफाई किया जाता है इसके बाद आप इससे म्यूच्यूअल फंड खरीद और बेच सकते हैं
Groww App kis desh Ka hai
groww app पूरी तरह से भारतीय एप्लीकेशन है और इसकी स्थापना सन 2016 में की गई थी इसके फाउंडर आशीष जैन और ललित केसरी हैं और groww app हेड क्वार्टर कर्नाटक बेंगलुरु में है
Groww app Customer Care number
groww app का कस्टमर केयर नंबर यह +91-9108800604 है अगर आपको groww app से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं
final word groww app kya hai
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि groww app kya hai groww app मैं म्यूचुअल फंड कैसे बाय ओर सेल करते हैं groww app से आप पैसे किस प्रकार कमा सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगती है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल groww app kya hai कैसा लगा
Groww App Kya Hai, Groww App Kaise Use Kare, Groww App Se Share Market Me Invest Kaise Kare, Groww App Se Mutual Fund Kaise Buy Kare, Groww App Ki Safety