ghav se business kaise shuru kare | Village Business Ideas in Hindi

0
65

ghav se business kaise shuru kare > दोस्तों अगर आप गांव में रहते हैं और आप बेरोजगार है  और आप सोच रहे हैं कि किस प्रकार गांव में रहकर ही बिजनेस स्टार्ट किया जाए जिससे आपको थोड़ी बहुत इनकम होती रहे क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जो शहर चले जाते हैं लेकिन वहां पर वाह  पर जॉब करते हैं जिससे वह अपना खर्चा ही बड़ी मुश्किल से निकाल पाते हैं और आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो आपको खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहिए क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभी के समय में कई सारे बिजनेस कम पूंजी में ही स्टार्ट किए जा सकते हैं

बस आपको उन बिजनेस के बारे में जानना होगा जिससे कि आप भी उन बिजनेस को कर पाए और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में रहकर भी बड़े बड़े बिजनेस कर रहे हो और वह काफी अच्छी इनकम भी कर रहे हैं बस आपके लिए थोड़ा बहुत नॉलेज का होना काफी जरूरी है क्योंकि अगर आपको नॉलेज नहीं होगा तो आप बिजनेस नहीं कर पाएंगे और ग्रामीण क्षेत्रों में भारत की अभी 70 पर्सेंट आबादी रहती है मतलब कि ग्रामीण क्षेत्रों में अभी अभी काफी ज्यादा बिजनेस किया जा सकता है और आप भी कर सकते हैं बस आपको इन सब चीजों को बारीकी से समझना होगा अगर आप एक बार इन सब चीजों को जान लेते हैं तो आप भी अपने घर से या गांव से काफी आसानी से बिजनेस कर सकते

ghav se business kaise shuru kare

1) बीज खाद की दुकान

अगर आप गांव में रहते हैं तो आपको पता ही होगा कि गांव में लगभग सभी लोग खेती पर निर्भर रहते हैं यानी कि खेतीबाड़ी करते हैं और भारत की जनसंख्या का 70% खेती पर ही निर्भर है क्योंकि वह गांव में रहता है यानी कि खाद बीज की दुकान ग्रामीण क्षेत्रों में काफी बड़े स्तर से चल सकती है उसके लिए आपको किसी भी प्रकार की ज्यादा इनवेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है

और आपको इस बिजनेस के लिए टेंशन देने की भी ज्यादा जरूरत नहीं है क्योंकि यह ऐसा बिजनेस है जो 12 महीने चलता है और खेती में कीटनाशक और खाद बीज का इस्तेमाल साल भर किया जाता है जिसके कारण आप भी या बिजनेस कर सकते हैं और ग्रामीण क्षेत्र में रहकर या बिजनेस किया जा सकता है

2) प्लांट नर्सरी

दोस्तों अभी के समय में सभी लोग अपने घर को सजाना चाहते हैं और वाह फूल पौधे ऐसी चीज से अपने घर में लगाना चाहते हैं क्योंकि आज के समय में कौन नहीं चाहता कि उसके घर में अच्छी सजावट रहे जिससे उसका घर देखने में अच्छा लगे इसके लिए वह नर्सरी प्लांट का बिजनेस आप कर सकते हैं क्योंकि नर्सरी प्लांट का बिजनेस भी काफी अच्छा बिजनेस है

और इसमें ज्यादा इन्वेस्टमेंट करने की भी जरूरत नहीं है और यह काफी कम इन्वेस्टमेंट में किया जा सकता है अगर आप एक किसान हैं तो आपको तो यह बिजनेस काफी फायदेमंद बिजनेस साबित होगा

3) Transport Goods – 

दोस्तों अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो आपको पता ही है कि सभी लोग लगभग खेती और किसानी पर निर्भर रहते हैं जिसके लिए उन्हें कई सारे साधन की जरूरत पड़ती है जैसे की खेती फसल बोने के लिए ट्रैक्टर की फसल काटने के लिए हार्वेस्टर की फसल निकालने के लिए थेसर की खेत में दवाई डालने के लिए पानी के टैंक की ऐसी कई सारी जरूरत होती है

जो सभी लोग नहीं खरीद सकते इसके लिए वाह इन सर्विसेस को किराए से लेते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग इनका बिजनेस करते हैं और आप भी है बिजनेस कर सकते हैं और इस बिजनेस से आप काफी अच्छी इनकम कर सकते हैं और अभी के समय में कई लोग इससे काफी अच्छी इनकम कर भी रहे हैं

4) Medical Store –

मेडिकल स्टोर का बिजनेस भी आपके लिए काफी अच्छा बिजनेस हो सकता है क्योंकि इस बिजनेस का प्रभाव गांव शहर सभी जगाह एक जैसा रहता है क्योंकि बीमारी सभी जगह होती हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में यह बिजनेस काफी ज्यादा सक्सेसफुल साबित हो सकता है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी बीमारी एक जैसी  रहती हैं लेकिन दवाइयां लेने के लिए उन्हें शहर की ओर जाना पड़ता है लेकिन अगर उन्हें आप यह सुविधा गांव में ही उपलब्ध कराते हैं तो वह निश्चित ही आपसे ही दवाइयां करें खरीदेंगे और आप या बिजनेस करके देख भी सकते हैं

5) फूलों की खेती

अगर आप गांव में रहते हैं और आप एक किसान है तो आपके लिए अभी ने सबसे ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है अगर आपके साथ नहीं है तब भी आप इस बिजनेस को किराए से जमीन लेकर कर सकते हैं क्योंकि फूल की मांग आने वाले समय में और तेजी से बढ़ना है और अभी के समय में भी फूलों की मांग काफी ज्यादा है

क्योंकि फूलों का इस्तेमाल सजावट के लिए किया जाता है और भारत इतना बड़ा देश है जहां पर दिन प्रतिदिन कोई ना कोई कार्यक्रम होता रहता है जिसकी वजह से फूलों की मांग भी काफी रहती है और इस बिजनेस से भी आप महीने के लाखों रुपया निकाल सकते हैं बस आपको थोड़ी बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और अभी के समय में सभी बिजनेस में करनी होती है

ghav se business kaise shuru kare दोस्तों अगर गांव और शहर में बात की जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में शहर की तुलना में बिजनेस करना काफी आसान है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में कॉन्पिटिशन काफी काम होता है जबकि शेयर में कंपटीशन हाई होता है क्योंकि अभी भी बहुत सारे ऐसे बिजनेस है जो गांव में बिल्कुल भी नहीं किए जाते आप उन बिजनेस को कर सकते हैं

final word ghav se business kaise shuru kare

दोस्त आपने हमारे आर्टिकल में आपको बताया है कि आप किस प्रकार गांव में बिजनेस कर सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है और लगता है कि इस आर्टिकल में आपको बहुत कुछ सीखने को मिला है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल ghav se business kaise shuru kare कैसा लगा

Ghav Se Business Kaise Shuru Kare, Village Me Business Ideas, Rural Area Me Business Opportunities, Kam Investment Wale Business, Gaon Me Business Kaise Kare

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here