bajaj finserv se credit card kaise le > दोस्तों अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और आपको क्रेडिट कार्ड लेना चाहते हैं तो आप credit card काफी आसानी से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं अभी के समय में bajaj finserv क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध करा रहा है और आप इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल अमेजॉन फ्लिपकार्ट एजेंसी
किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर किसी भी सामान खरीदने के लिए कर सकते हैं अभी के समय में अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने जाएं किसी बैंक के पास तो वह आपसे आपकी जॉब या बिजनेस पूछता है लेकिन bajaj finserv ऐसा कुछ नहीं करता और वह काफी आसानी से आपको सिविल स्कोर के आधार पर क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध कराता है बजाज
फिनसर्व से लाखों लोगों ने क्रेडिट कार्ड ले लिया है आप ही bajaj finserv से काफी आसानी से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं और किसी भी प्रकार का product क्रेडिट कार्ड की मदद से खरीद सकते हैं bajaj finserv सिक्योरिटी कार्ड लाना काफी आसान है और आप ही bajaj finserv से क्रेडिट कार्ड लेकर सामान खरीद सकते हैं
credit card क्या होता है
क्रेडिट कार्ड वाह कार्ड होता है जिसकी मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को खरीद सकते हैं और इसका बिल जनरेट होने के बाद आप इसके बिल को भर सकते हैं क्रेडिट कार्ड पर आपको कई सारे ऑफर देखने को मिलते हैं जैसे कभी न्यू मोबाइल लांच होता है तो क्रेडिट कार्ड से अगर आप पेमेंट करते हैं तो आपको 10% से 20 परसेंट के बीच डिस्काउंट
देखने को मिलता है इसके अलावा आप क्रेडिट कार्ड से ईएमआई पर भी किसी भी सामान को खरीद सकते हैं और ज्यादातर लोग जिनके पास क्रेडिट कार्ड है उस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कई सारे ऑफर का फायदा उठाते हैं
और अगर उनको किसी भी चीज को खरीदना होता है तो वह क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ही किसी भी चीज को खरीदते हैं इसके अलावा क्रेडिट कार्ड से आप सिबिल स्कोर भी बढ़ा सकते हैं अगर आपके क्रेडिट कार्ड से emi बनबाते हैं और उन्हें टाइम पर भर देते हैं तो आपका सिविल स्कोर भी काफी आसानी से बढ़ जाता है
बजाज फाइनेंस EMI कार्ड की खास बाते
दोस्तों अगर आप bajaj finserv से emi कार्ड लेते हैं यानी कि क्रेडिट कार्ड लेते हैं तो आपको इसमें कई सारे फायदे देखने को मिलते हैं और यह फायदे इस प्रकार है
- अगर आप bajaj finserv से किसी भी वस्तु को खरीदने हैं तो आप उस पर emi में कन्वर्ट कर सकते हैं और आप emi को 24 महीने तक की बनवा सकते हैं 24 महीने में आप काफी आसानी से सारी emi भर सकते हैं
- bajaj finserv से आप लगभग सभी ऑनलाइन स्टोर पर सामान खरीद सकते हैं bajaj finserv लगभग डेढ़ लाख ई-कॉमर्स वेबसाइट और पार्टनरों के साथ काम करता है उसका बिज़नेस लगभग 4000 शहरों में फैला हुआ है
- bajaj finserv के कार्ड पर आपको 2 लाख तक की क्रेडिट लिमिट देखने को मिलती है अगर आप किसी वस्तु को खरीदने हैं और उसकी कीमत ₹2 लाख है तो आप काफी आसानी से बजाज फाइनेंस के कार्ड का इस्तेमाल करके उसे खरीद सकते हैं
बजाज फाइनेंस कार्ड के लिए पात्रता जिनका होना जरूरी है
bajaj finserv सीक्रेट कार्ड लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है अगर आपके पास यह योग्यता है तो आप काफी आसानी से bajaj finserv से क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं
- सबसे पहले योगयता आपके पास भारत की नागरिकता होना जरूरी है अगर आप bajaj finserv से कार्ड लेना चाहते हैं तो आपके पास भारत नागरिकता होना जरूरी है लगभग सबके पास भारतीय नागरिकता है यानी कि आधार कार्ड है
- आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना भी जरूरी है क्योंकि इसमें केवाईसी करने पर आपका आधार से मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाती है उस ओटीपी के द्वारा ही आपका आधार कार्ड को वेरीफाई किया जाता है
- आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपके ऊपर पहले से किसी भी कंपनी या बैंक का कोई लोन नहीं होना चाहिए इसके अलावा आपकी उम्र कम से कम 23 वर्ष होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा आपकी उम्र 60 होनी चाहिए
- आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए वाह सेविंग बैंक अकाउंट आपके ही नाम से होना चाहिए सेविंग अकाउंट के अलावा आपके पास इनकम का कोई सोर्स होना चाहिए जैसे अगर आप कोई जॉब करते हैं या कोई बिजनेस करते हैं तो उसका इनकम भी आपको दिखाना होता है
बजाज कार्ड बनाने के लिए क्या क्या dacument की जरूरत होती है
अगर आप bajaj finserv से क्रेडिट कार्ड बनबाना चाहते हैं तो आपको कई सारे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है और यह डॉक्यूमेंट इस प्रकार है
- सबसे पहले डॉक्यूमेंट आधार कार्ड आपको id verification के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है पैन कार्ड वोटर कार्ड से कर सकते हैं लेकिन जब आप ऑनलाइन वेरिफिकेशन करते हैं तब आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है
- आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और वाह सेविंग अकाउंट आपके नाम से ही होना चाहिए क्योंकि जब आप इसमें केवाईसी करेंगे तब आपसे सेविंग अकाउंट माँगा जाता है
- आपको एड्रेस वेरीफिकेशन के लिए कोई डॉक्यूमेंट देना होता है जैसे बिजली का बिल लाइट का बिल आप इनमें से किसी भी डॉक्यूमेंट को दे सकते हैं
- आपके पास पैन कार्ड होना भी जरूरी है आधार कार्ड के बाद पैन कार्ड दूसरा सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट है जो बैंक या किसी भी ऐसे सेक्टर में मांगा जाता है जिसका संबंध बैंक या लोन से होता है
- केवाईसी करने के लिए आपके पास यह सारे डॉक्यूमेंट होने चाहिए और इन डॉक्युमेंट में आपके द्वारा दी गई जानकारी सही-सही होनी चाहिए इसके अलावा आप जितनी भी जानकारी देती हैं उनमें आपका डाटा एक जैसा होना चाहिए अगर आपका डाटा किसी भी तरह से मिसमैच होता है तो आपके क्रेडिट कार्ड को रिजेक्ट कर दिया जाएगा
bajaj finserv se credit card kaise le final word
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको बताया है कि आप bajaj finserv se credit card kaise le सकते हैं अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया है कि बजाज फिनसर्व से क्रेडिट कार्ड किस प्रकार लिया जाता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा आर्टिकल कैसा लगा
Bajaj Finserv Se Credit Card Kaise Le, Bajaj Finserv Credit Card Apply Process, Bajaj Finserv Credit Card Eligibility, Bajaj Finserv Credit Card Benefits, Bajaj Finserv Credit Card Limit
Related Posts
- Bajaj Finance Kya Hai | Bajaj Finance से लोन कैसे ले | बजाज फाइनेंस में कितना ब्याज लगता है
- nira app se loan kaise le | Nira Instant Personal Loan Apply Online
- makemytrip se travel loan kaise le फुल इन्फॉर्मेशन हिन्दी में
- Poonawalla fincorp se loan kaise le review | पूनावाला फिनकॉर्प: पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- Mobikwik se loan kaise le 2025 full information hindi ne